राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी) अब 21 मई, 2022 को होगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने 5 फरवरी को परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की।
नीट पीजी 2022 की परीक्षा पहले 12 मार्च को होनी थी। अब यह परीक्षा 21 मई की सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
इस तरह है पूरा कार्यक्रम
नए परीक्षा कार्यक्रम के तहत नीट पीजी आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च है, जबकि पहले समय सीमा 4 फरवरी थी। आवेदन में संपादन 29 मार्च से 7 अप्रैल तक किया जा सकेगा और फोटो को सुधारने के लिए अंतिम संपादन विंडो 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच जारी रहेगा।
3 फरवरी को कर दी गई थी स्थगित
बता दें कि 3 फरवरी को छात्रों की समस्या को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी की परीक्षा को 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया था। नीट पीजी 2022 परीक्षा स्थगित की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। उम्मीदवार, 12 मार्च 2022 को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
किया गया था दावा
तारीख आगे बढ़ाने वाली मांग वाली याचिका में दावा किया गया था कि कई एमबीबीएस पास स्टूडेंट्स कोरोना के चलते अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं और इस वजह से नीट एग्जाम नहीं दे पाएंगे। इस अनुरोध में मंशा जाहिर की गई थी कि इंटर्नशिप पूरा करने के लिए कम से कम 31 मई, 2022 का समय मिलना चाहिए।
नीट के मुद्दे पर द्रमुक सदस्यों ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्यों ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) से तमिलनाडु को बाहर रखने के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और चर्चा की मांग न माने जाने पर सदन से वॉकआउट किया। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने भी द्रमुक का साथ देते हुए सदन से वॉकआउट किया।