चार हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार की है। शहर के बड़े निवेशकों के साथ दूसरे प्रांतों के निवेशकों को इन्वेस्टर मीट में बुलाने के लिए खाका तैयार किया है। लगभग 150 एकड़ में न्यू बिजनेस सिटी तैयार करने और दो बड़े कन्वेंशन केन्द्र बनाने के लिए शासन को पन्द्रह सौ करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। 20 जनवरी को होने वाले इन्वेस्ट मीट होगी।
केडीए के वीसी अरविंद सिंह एवं सचिव शत्रोहन वैश्य एवं अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बड़े निवेशकों को लाने के लिए केडीए इन्वेस्टर मीट का आयोजन करने जा रहा है। कानपुर में बड़ी होटल चेन, हॉस्पिटल, लेदर इंडस्ट्री, बैंक, ज्वैलर्स, होजरी क्लस्टर, स्कूल और बड़े-बड़े बिल्डरों से निवेश के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन्वेस्टर मीट में करीब 200 इन्वेस्टर को केडीए ने आमंत्रित किया है। इसमें कुछ ऑनलाइन भी जुड़ेंगे। वीसी ने आगे बताया कि अब केडीए जो भी नई योजनाएं लाएगा, उनमें निवेशकों से भी राय ली जाएगी। इसके बाद ही योजनाओं की डिजाइन और लेआउट तैयार किया जाएगा।
पीपीपी माडल के तहत विकसित किया जाएगा झकरकटी बस स्टेशन
केडीए वीसी ने बताया कि काफी दिनों से लंबित पड़े झकरकटी बस स्टेशन के विकास को अब पीपीपी माडल पर तैयार किया जाएगा। इन्वेस्टर मीट में यूपीएसआरटीसी और ईएनवाई कंपनी दिल्ली से जुड़ेगी। जो भी कंपनी झकरकटी का विकास करेगी, उसे 90 वर्ष की लीज पर जमीन दी जाएगी। कंपनी को कार्यालय के लिए जगह भी मिलेगा। इसमें कई कंपनियां निवेश करने के लिए आ सकती हैं।
रोशनी युक्त होगी तीस किलोमीटर सड़क
सिंहपुर और मंधना के आसपास की सड़कें रात होते ही अंधेरे में डूब जाती हैं। अब इस क्षेत्र को केडीए खुद रोशन करेगा। लगभग 30 किमी. सड़कों को पर 7 करोड़ रुपए के खर्च से केडीए स्ट्रीट लाइट लगाने का काम होगा। आचार संहिता समाप्त होते ही स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
वीसी ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना को तेजी से विकसित करने के साथ ही इसमें 1500 लोगों की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर, आवासीय प्लॉट, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और कॉमर्शियल प्लॉट भी लाए जाएंगे। इस योजना में बड़ी हॉस्पिटल चेन भी इन्वेस्ट कर सकती है। शुक्रवार को इन्वेस्टर मीट में इसका फैसला होगा। वहीं बिनगवां में 40 हेक्टेयर में भी टाउनशिप विकसित की जा रही है।
गंगा किनारे बॉटेनिकल गार्डन के पास 25 एकड़ में 18 होल को गोल्फ कोर्स केडीए विकसित करेगा। इसके अतिरिक्त नेशनल हाईवे-19 किनारे स्थित स्टील अथॉरिटी के पास में प्रस्तावित अमृत इन्क्लेव के लिए भव्य द्वार का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 45 मीटर रोड भी बनकर लगभग तैयार हो गई है। वहीं पांडु नदी पर एक पाथवे भी बनाया जाएगा। इस योजना में आवासीय और कमर्शियल प्लॉट लोग खरीद सकेंगे।
गुजरात, मुंबई और दिल्ली में भी जुटाएंगे इन्वेस्टमेंट
केडीए वीसी ने बताया कि अधिकारियों की 4 टीमें अहमदाबाद में इन्वेस्मेंट जुटाने के लिए जाएंगी। इसके अतिरिक्त मार्च में मुंबई और दिल्ली में भी इन्वेस्टमेंट लाने के लिए अधिकारियों की टीम जाएंगी। वहीं बड़ी आवासीय योजनाओं में आईआईएम लखनऊ की भी सलाह ली जाएगी। इसके लिए अति शीघ्र कानपुर विकास प्राधिकरण आईआईएम से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा।