भारत में लगातार कोरोना से राहत मिल रही है। हर दिन नए मामलों में कमी आने के बाद देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा खत्म हो गया है। पिछले एक दिन में कोरोना के मात्र 14 हजार 623 नए मामले आए हैं। हालांकि इस दौरान देश भर में 197 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल देश में रिकवरी रेट उच्चतम स्तर पर है और 2020 के मार्च की तुलना में यह सबसे अधिक है।
तीसरी लहर का खतरा नहीं
देश के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले 4 दिनों से लगातार नए मामले 15 हजार से कम आ रहे हैं। कोरोना से मिल रही राहत को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो 2022 की पहली छमाही के बाद आ सकती है। उनका कहना है कि देश में जिस गति से टीकाकरण का काम चल रहा है, उस स्थिति में कोरोना की तीसरी लहर के आने का खतरा नहीं है।
ये भी पढ़ेंः मदरसे बने आतंकी सेंटर… हिंदुओं की हत्याओं में प्रमुख भूमिका
यह है वर्तमान स्थिति
ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना के 19 हजार 446 मरीज ठीक हो गए हैं। एक्टिव केसों का घटना लगातार जारी है और अब यह कुल मामलों का मात्र 0.52 प्रतिशत रह गया है। देश में कोराना के अब केवल 1 लाख 78 हजार एक्टिव केस रह गए हैं। यह पिछले 229 दिनों में सबसे कम है। इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.15 प्रतिशत तक पहुंच गई है। यह पिछले साल मार्च से अब तक का सबसे अधिक है। देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी तेज है और यह आंकड़ा 100 करोड़ के आसपास पहुंच गया है।