केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीति के विरोध में देशभर के बिजली कर्मचारी हड़ताल करने जा रहे हैं। इस हड़ताल के विरोध में विद्युत मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं। मंत्रालय का कहना है कि इससे बिजली वितरण सेवा प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
एडवाइजरी की जारी
बिजली मंत्रालय ने राज्यों, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) सभी रीजनल पॉवर सेंटर (आरपीसी), सीपीएसयू (सीपीएसयू), एनएलडीसी (एनएलडीसी) और रीजनल लोड डिस्पैच सेंटर (आरएलडीसी) को 28 से 30 मार्च तक नेशनल कन्वेंशन ऑफ वर्कर्स द्वारा बुलाई गई हड़ताल के दौरान बिजली ग्रिड के रखरखाव और विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
ये भी पढ़ें – दो साल बाद शुरू हुई इंटरनेशनल एयरलाइंस! जानिये, कैसा मिल रहा है रिस्पॉन्स
मंत्रालय ने दी सलाह
मंत्रालय ने सलाह दी कि बिजली ग्रिड के चौबीसों घंटे सामान्य कामकाज और सभी संयंत्रों, पारेषण लाइनों और सबस्टेशनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जायें।