पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चरल अपग्रेडेशन और उन्नयन के कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए हैं। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा और संरक्षा के लिए मुंबई उपनगरीय खंड के खार रोड स्टेशन पर एक नया पैदल ऊपरी पुल (FOB) शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें – चार करोड़ की हेरोइन के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े पांच तस्कर, 13.95 लाख कैश भी बरामद!
पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खार रोड स्टेशन पर दक्षिणी छोर पर एक नया पैदल ऊपरी पुल शुरू कर इसे जनता के उपयोग के लिए खोल दिया गया है।
ये हैं खासियत
यह नया पैदल ऊपरी पुल 44 मीटर लंबा और 6 मीटर चौड़ा है। इस नए पैदल ऊपरी पुल का निर्माण 4.55 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस पैदल ऊपरी पुल को IIT ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार रिप्लेसमेंट अकाउंट पर फिर से बनाया गया है। इस नए पैदल ऊपरी पुल के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 में चर्चगेट और दहानू रोड के बीच कुल 11 पैदल ऊपरी पुल शुरू किए गए हैं, जिससे पैदल ऊपरी पुलों की कुल संख्या 144 हो गई है। ये प्रयास ट्रेसपासिंग के खतरे को रोकने के साथ-साथ पुलों पर भीड़भाड़ आदि जैसी समस्याओं से निपटने में लाभप्रद सिद्ध होंगे।