Maharashtra में 27 दिसंबर को कोरोना के 87 नए मरीज मिले हैं, जबकि दो कोरोना पीड़ितों की मौत(Death of two corona victims) हो गई है। अब तक राज्य में 10 मरीज कोविड के जे.एन.1 वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग(Maharashtra State Health Department) की बुलेटिन में दी गई है।
जानकारी के अनुसार राज्य में 27 दिसंबर तक 265 कोरोना के सक्रिय मामले(active cases of corona) हैं जबकि 27 दिसंबर कोरोना से पूरी तरह से ठीक होने के बाद 14 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना से पूरी तरह से ठीक होने का औसत 98.18 प्रतिशत है। राज्य सरकार की ओर से कोरोना से बचाव पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई है।
देश में मामले बढ़कर 109, तीन की मौत
देश में कोरोना के नए वेरियंट जे एन.1 के मामले में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 27 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) ने जे एन.1 के 109 मामलों की पुष्टि की है।
इनमें गुजरात से 36, कर्नाटक से 34, गोवा से 14, महाराष्ट्र से 9, केरल से 6, राजस्थान से 4, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 4,093 हैं। इसके साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो मौतें कर्नाटक और एक गुजरात से दर्ज की गई हैं।
Jammu and Kashmir: ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’ पर कसा शिकंजा, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Join Our WhatsApp Community