देश में जहां कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं इसके नए वेरियंट जेएन.1(New variant of Corona JN.1) के 511 मामलों की पुष्टि(511 cases confirmed) की जा चुकी है।
कर्नाटक सहित 11 राज्यों की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार इस नए वेरियंट जेएन.1 के मामले अबतक 11 राज्यों में मिले हैं। इनमें कर्नाटक से 199, केरल से 148, गोवा से 47, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु से 26, दिल्ली से 15, राजस्थान से 4, तेलंगाना से 2, ओडिशा से 1 और हरियाणा से 1 मामले की पुष्टि की गई है।
निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने जेएन.1 को इसके तेजी से वैश्विक प्रसार के बाद इसे निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया है लेकिन साथ ही सीमित उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कम आंका है। यह वेरियंट ऑफ इंटरेस्ट है।