इजराइल में मिला नया वैरिएंट! जानिये, कितना घातक है कोरोना का नया अवतार

130

इजराइल में कोरोना के नए वैरिएंट से दो लोगों को संक्रमित पाया गया है। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जांच के दौरान कोविड के नए वैरिएंट के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि बेन गुरियन हवाई अड्डे पर आने वाले दो यात्रियों का पीसीआर टेस्ट में ओमिक्रोन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट बीए.1 और बीए.2 की मौजूदगी का पता चला है।

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोविड का यह वैरिएंट अपने आप में अनोखा है। बीए.1 और बीए.2 से संयुक्त तौर पर संक्रमित पाए गए यात्रियों में हल्का बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों के दर्द से पीड़ित हैं। इसके अलावा उनमें अभी तक कोई भी और गंभीर लक्षण सामने नहीं आए हैं।

चिंता की जरुरत नहीं
इजराइल के महामारी प्रतिक्रिया प्रमुख सलमान जर्का ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि संयुक्त वैरिएंट को लेकर बनने परिस्थितियों से सभी अवगत हैं। हमें अभी इसको लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

चीन में कोरोना से कोहराम
चीन में कोरोना के इस सब-वैरिएंट के बीए.2 वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिसमें ज्यादातर लोग ओमिक्रोन वैरिएंट के सब-वेरिएंट ‘स्टील्थ’ से पीड़ित पाए गए हैं। विश्व में कोविड की चौथी लहर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.