New Year 2025: देशभर में नए साल का जश्न, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नए साल की शुरुआत के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

80

नया साल 2025 (New Year 2025) शुरू हो चुका है। रात के 12 बजते ही लोग जश्न में डूब गए। कई जगहों पर जबरदस्त आतिशबाजी (Fireworks) हुई। कश्मीर (Kashmir) से लेकर कन्याकुमार (Kanyakumari) तक लोगों ने 2024 को विदाई देने और 2025 के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं, सुबह होते ही मंदिरों (Temples) में लोगों का तांता लग गया।

नये साल की पहली सुबह आज देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं (Devotees) का सैलाब उमड़ पड़ा। उज्जैन के महाकाल (Mahakal) में विशेष आरती की गई। इस आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। साल 2025 के पहले दिन मंदिर में सुबह की आरती के रूप में मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे।

यह भी पढ़ें – Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे के साथ होगी नए साल की शुरुआत, ठंड भी बढ़ने की संभावना

साल 2025 के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कॉनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।

नए साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हरियाणा के पंचकूला स्थित मनसा देवी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.