गुरुवार को भूकंप के तेज झटकों से न्यूजीलैंड की धरती कांप गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई है। यह तेज भूकंप न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर आया है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक चीन के समयानुसार ये भूकंप 8.56 बजे आया है। इस भूकंप से नुकसान हुआ है या नहीं अभी तक इस बारे में जानकरी नहीं प्राप्त हुई है।
सुनामी की चेतावनी
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। यहां इतनी अधिक तीव्रता वाले भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले चार मार्च को इसी स्थान पर 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, उस समय कोई नुकसान नहीं हुआ था और न ही सुनामी को लेकर चेतावनी नहीं जारी की गई थी। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 152 किलोमीटर नीचे था। लेकिन इस बार के भूकंप से नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- भारत ने विकसित किया एयर डिफेंस सिस्टम! जानिये, रूसी एस-400 पर कैसे है भारी
Join Our WhatsApp Community