वे हिंदुओं के गद्दार, काशी की एक इंच भूमि पर समझौता नहीं! हरिशंकर जैन

ज्ञानवापी परिसर को लेकर न्यायालय में मस्जिद कमेटी से विवाद न्यायालय में लंबित है। काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से वादी अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने हिंदू संगठनों के नाम पर भ्रम फैलानेवालों के प्रति आगाह किया है।

330
काशी विश्वनाथ मंदिर हरि शंकर जैन

हिंदू मंदिरों को इस्लामी अतिक्रमणों से मुक्त कराने के प्रकरणों में वादी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने कहा है कि, काशी में मुस्लिम पक्ष से समझौता करने की बात करनेवाले हिंदुओं के गद्दार हैं। काशी में एक इंच भूमि पर भी समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी हिंदू संगठन को हिंदू पक्ष के रूप में समझौता का अधिकार नहीं है।

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) को बाबरी (Babri Mosque) के अतिक्रमण से मुक्ति में लड़नेवाले और काशी विश्वनाथ समेत विभिन्न हिंदू मंदिरों (Hindu Temple) की मुक्ति में वादी रहे अधिवक्ता हरिशंकर जैन (Advocate Harishankar Tiwari) ने मुस्लिमों (Muslim) से समझौते की बात करनेवाले संगठनों का अस्तित्व दिखा दिया है। किसी विश्व वैदिक संगठन (Vishwa Vaidik Sangathan) नामक एक संस्था के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) के प्रकरण में न्यायालय (Out of Court Sattlement) के बाहर समझौता करने की चर्चा है। इस पर हिंदू पक्षकार और विभिन्न हिंदू मंदिरों को इस्लामी कब्जे से मुक्त कराने के प्रकरण में वादी अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने कहा है कि, सनातन (Santan) समाज या हिंदू समाज (Hindu) का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार किसी को नहीं है। हरि शंकर जैन ने आश्वस्त किया है कि, सनातन धर्मी काशी में भोले नाथ एक इंच पर समझौता करेंगे। यह हो सकता है कि, मुसलमान ही आगे आएं और क्षमा मांगते हुए अपना कब्जा हटा लें।

अफवाहों पर विश्वास न करें
हरिशंकर जैन ने कहा है कि, प्रिय हिंदुओं हम ज्ञानवापी मंदिर की एक इंच भूमि को लेकर भी कोई समझौता नहीं करहेंगे। आप लोग अफवाव फैलानेवालों पर विश्वास न करें। समझौते की अफवाह फैलानेवाले हिंदुओं के गद्दार हैं।

ये भी पढ़ें – बांद्रा लव जिहाद-अपहरण प्रकरण: आए थे अस्मत बचाने, दंगे के आरोप में लद गए

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.