मुंबई के साकीनाका में 34 वर्षीय महिला के साथ हुए रेप और जघन्य अत्याचार के बाद सरकार से लेकर आम जनता तक चिंतित है। इस स्थिति में कानून के जानकार और अन्य विशेषज्ञ आगे इस तरह की घटना न घटे, इसके लिए तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं। इसी क्रम में एक्स सुपर कॉप और महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने भी सरकार और पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
ट्वीट कर दी सलाह
एक्स सुपर कॉप प्रवीण दीक्षित ने ट्वीट करते हुए कहा कि आगे और साकीनाका जैसा निर्भया कांड न हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके लिए शहरों में लगे सीसीटीवी का इस्तेमाल शिकायतकर्ता की प्रतीक्षा किए बिना पुलिस को करना चाहिए। इसके साथ ही घटनास्थल से सबूत जुटाने के लिए मोबाइल फोरेंसिक वैन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही छेड़छाड़ के मामलों में चार्जशीट 24 घंटे के भीतर दायर की जानी चाहिए।
#CMOMaharashtra #CSMaharashtra Measures to avoid another Nirbhaya:
CCTVs in cities be used to lodge complaints by police without waiting for any complainant. Use
mobile forensic vans to collect evidence on the spot.Chargesheet in molestation cases be sent within 24 hours.— Praveen Dixit, (@PraveenDixitIPS) September 12, 2021
कौन हैं प्रवीण दीक्षित?
महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने सितंबर 2015 में तत्कालीन डीजीपी संजीव दयाल की जगह ली थी। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं।
साकीनाका में क्या हुआ?
गणेशोत्सव के पहले ही दिन यानी 10 सितंबर को मुंबई के साकीनाका इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी। महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित महानगर माने जाने वाली मुंबई में 34 वर्षीय महिला से रेप किया और इससे भी उसका जी नहीं भरा तो उसने उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। दूसरी रात महिला ने दर्द और पीड़ा से दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साकीनाका रेप केस के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम मुंबई पहुंच गई है। महिला आयोग के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।