रेलवे प्रशासन ने दो अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को देखते हुए मैहर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ा दिया है। इससे श्रद्धालुओं को मैहर देवी के दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी।
श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
रेलवे प्रशासन के अनुसार, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 से 15 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 03:25 बजे पहुंच कर 03.30 बजे छूटेगी। 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 02 से 14 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर सुबह 03:25 बजे पहुंच कर 03:30 बजे छूटेगी। 12669 चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस 02 से 11 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रात 09:10 बजे पहुंच कर 09:15 बजे छूटेगी। 12791 सिकन्दराबाद -दानापुर एक्सप्रेस 01 से 15 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर सुबह 05:10 बजे पहुंच कर 05:15 बजे छूटेगी।
ये भी पढ़ें – सरकार बचाने के लिए इमरान ने चला अंतिम दांव, पार्टी सदस्यों के लिए जारी किया यह फरमान!
ट्रेनों के नाम
इसी तरह से 19051 वलसाड-मुज्जफ्फरपुर एक्सप्रेस 02 से 09 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर दोपहर 03:35 बजे पहुंच कर 03:40 बजे छूटेगी। 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 01 से 15 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 02:35 बजे पहुंच कर 02:40 बजे छूटेगी। 11056 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03 से 15 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रात 08:55 बजे पहुंच कर 09 बजे छूटेगी। 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02 से 16 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रात 08:55 बजे पहुंचकर 09 बजे छूटेगी। 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस 04 से 13 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर सुबह 07:35 बजे पहुंचकर 07:40 बजे छूटेगी। 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस 02 से 16 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रात 11:50 बजे पहुंच कर 11:55 बजे छूटेगी। 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस 04 से 11 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 11:55 बजे पहुंच कर दोपहर 12 बजे छूटेगी। 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस 02 से 16 अप्रैल तक रात 10:45 बजे मैहर स्टेशन पर पहुंच कर 10:50 बजे छूटेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का दावा
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का ठहराव मैहर रेलवे स्टेशन पर बढ़ा दिया गया है। इससे नवरात्रि में श्रद्धालुओं को मैहर देवी के दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी।