उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए अप्रैल माह के प्रारंभ से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिसमें 04378-04377 बरेली-अलीगढ़-बरेली अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेगी। यह 04378 बरेली-अलीगढ़ अनारक्षित स्पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक बरेली से प्रतिदिन सुबह 9 बकर 05 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर अलीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04377 अलीगढ़-बरेली अनारक्षित स्पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक अलीगढ़ जंक्शन से प्रतिदिन सायं 5 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11 बजकर 45 मिनट पर बरेली पहुंचेगी।
पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 04997-04998 लुधियाना-फिरोजपुर-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी। जिसमें 04997 लुधियाना-फिरोजपुर अनारक्षित स्पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से प्रातः 10 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01 बजकर 5 मिनट पर फिरोजपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04998 फिरोजपुर-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन फिरोजपुर से दोपहर 01 बजकर 50 मिनट बजे प्रस्थान करके उसी दिन सायं 4.35 बजे लुधियाना पहुंचेगी।
पीआरओ ने आगे बताया कि 04509-04510 जाखल-लुधियाना-जाखल अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी। जिसमें 04509 जाखल-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल 01 अप्रेल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन जाखल से प्रातः 5 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 8 बजकर 35 मिनट बजे लुधियाना पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04510 लुधियाना-जाखल अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से सांय 6 बजकर 50 मिनट बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10 बजकर 20 मिनट जाखल पहुंचेगी। 04379-04380 रोजा-बरेली-रोजा अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी। जिसमें 04379 रोजा-बरेली अनारक्षित स्पेशल 2 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन रोजा से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 9 बजे बरेली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04380 बरेली-रोजा अनारक्षित स्पेशल 2 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन बरेली से सायं 6 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करे उसी दिन रात्रि 10 बजकर 5 मिनट पर रोजा पहुंचेगी। 04743 हिसार-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी। जिसमें 04743 हिसार-लुधियाना अनारक्षित 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन हिसार से प्रातः 5 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर लुधियाना पहुंचेगी। 04744-04745 लुधियाना-चुरू-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी। जिसमें 04744 लुधियाना-चुरू अनारक्षित स्पेशल 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 11 बजकर 45 मिनट बजे चुरू पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04745 चुरू-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल 2 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन चुरू से सुबह 5 बजकर 15 मिनट बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर लुधियाना पहुंचेगी। 04746 लुधियाना-हिसार अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी जिसमें 04746 लुधियाना-हिसार अनारक्षित स्पेशल 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन लुधियाना से सायं 5 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 9 बजकर 55 बजे हिसार पहुंचेगी। 04169-04170 जलंधर-फिरोजपुर-जलंधर अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी। 04169 जलंधर-फिरोजपुर अनारक्षित स्पेशल 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन जलंधर से दोपहर 2 बजकर 35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन 06 बजकर 15 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04170 फिरोजपुर-जलंधर अनारक्षित स्पेशल 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन फिरोजपुर से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 9 बजकर 35 मिनट बजे जलंधर पहुंचेगी।
06965-06968 जालंधर सिटी-फिरोजपुर कैंट जंक्शन-जलंधर सिटी अनारक्षित स्पेशल प्रतिदिन चलेंगी जिसमें 06965 जलंधर-फिरोजपुर कैंट जंक्शन अनारक्षित स्पेशल 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रतिदिन जलंधर सिटी से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट बजे फिरोजपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 06968 फिरोजपुर कैंट जंक्शन अनारक्षित स्पेशल 1 अप्रैल से आगामी सूचना तक प्रति दिन फिरोजपुर कैंट जंक्शन से सायं 5 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 8 बजकर 40 मिनट पर जलंधर सिटी पहुंचेगी।
Join Our WhatsApp Community