देश में कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण की रफ्तार को और तेज किया जा रहा है। अब अगले महीने यानी नवंबर से घर-घर जाकर लोगों को कोराना वायरस का टीका लगाया जाएगा। घर-घर दस्तक मुहिम के तहत स्वास्थ्यकर्मी अब लोगों के घरों में जाकर टीका लगाएंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि घर-घर दस्तक मुहिम के तहत दूसरे डोज से वंचित रहने वाले लोगों के साथ ही एक डोज भी न लेने वालों का भी टीकाकरण किया जाएगा।
ऐसे जिलों पर ज्यादा ध्यान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मुहिम के तहत उन 48 जिलों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जहां 18 साल या इसे अधिक उम्र के 50 प्रतिशत से कम आबादी को कोरोना का टीका लगा है। मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में यह एलान किया।
ये भी पढ़ें – पहली बार 11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न! जानिये, सूची में किनके-किनके नाम
कोरोना से राहत
बता दें कि देश में कोरोना से राहत मिल रही है और इसी के साथ टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है। हाल ही में देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार किया है। उसके बाद से यह अभियान और तेज कर दिया गया है।