इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इस वर्ष की जून 2022 संत्रात परीक्षाएं 22 जुलाई से आयोजित करेगा। कोरोना के सभी नियमों का पालन परीक्षाओं के दौरान किया जाएगा।
इग्नु की क्षेत्रीय निदेशक डॉ.ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की जून 2022 परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण जून माह में संभव नहीं हो पाई थी। छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी जून 2022 संत्रात परीक्षाएं 22 जुलाई से आयोजित करने का फैसला लिया है जो कि 5 सितम्बर तक चलेगी। 22 जुलाई से आयोजित होने वाली परीक्षा में क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर से 39 हजार 360 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों के लिए 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गये जिसमें से तीन परीक्षा केन्द्र जेल में अध्ययनरत कैदियों के लिए स्थापित किये गये है। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जो विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड़ कर सकता है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र और इग्नू का विद्यार्थी पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षार्थी सैनेटाइजर और मास्क अपने साथ आवश्यक रूप से लाये।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेशी मोहम्मद और अबु बाकर घुसपैठिये पकड़े गए
डॉ.भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र 2022 के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है, नये प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। पुनः प्रवेश की अंतिम तिथि भी 31 जुलाई रखी गई है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाईन पोर्टल https:gnouadmission.samarth.edu.in/ पर आवेदन करना होगा। विद्यार्थियों को आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के लिए विद्यार्थी क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर को ई-मेल [email protected] के माध्यम से अपनी समस्या डाल सकता है।
Join Our WhatsApp Community