मुंबई में कोरोना संक्रमण कंट्रोल में आता दिख रहा है। इसकी दूसरी लहर आने की आशंका भी नहीं है। इसके साथ मुंबई लोकल में सभी लोगों को यात्रा करने की मंजूरी देने की मांग भी बढ़ती जा रही है। इस हालत में सरकार की ओर से 1 जनवरी से मुंबई की लोकल ट्रेनों में सभी को यात्रा करने की मंजूरी देने का आश्वासन दिया गया है।
कोरोना का खतरा बरकरार
मुंबई लोकल में सभी लोगों को यात्रा करने की इजाजत देने के मुद्दे पर राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि फिलहाल लोकल ट्रेनों में सबको यात्रा करने की मंजूरी पर कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभवना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए इस तरह की परिस्थिति पैदा न हो, इसके लिए तैयारी करने के लिए 15 दिनों का समय लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के हाईजैकर्स!
भीड़ पर नियंत्रण जरुरी
इस बीच भीड़ पर नियंत्रण करने से लेकर अन्य तरह की आनेवाली समस्याओं पर भी विचार किया जा रहा है। भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाएगा, इसमें कितने स्टाफ की जरुरत होगी, ये सब ऐसे मु्द्दे हैं, जिनपर विचार कर निर्णय लिया जाना जरुरी है। इसके लिए 1 जनवरी से सभी लोगों के लिए लोकल शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले सरकार की ओर से 15 दिसंबर से सभी के लिए लोकल ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया गया था।