अगले शिक्षा वर्ष 2023 से असम के विद्यालयों में विज्ञान और गणित की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में 28 जुलाई की देर शाम जनता भवन (असम सचिवालय) में कैबिनेट की आयोजित साप्ताहिक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के मंत्री केशव महंत और डॉ. रनोज पेगू ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।
कैबिनेट में बालिका विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को शिक्षा एक साथ शिक्षा देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में दो माध्यमों से शिक्षा देने संबंधी निर्णय भी लिए गए। आज की बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित कई निर्णय लिए गए।
बैठक में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चाय पर्यटन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। चाय पर्यटन के प्रचार के लिए सरकार 50 करोड़ रुपए आवंटित करेगी। इनके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में निजी कंपनियों एवं व्यक्तियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। चाय पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा। ऐसे 50 चाय बागानों में सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग देगी, जिसमें पुराने बंगले बने हुए हैं। इसके लिए सरकार प्रत्येक चाय बागान को दो करोड़ रुपए तक देगी।
Join Our WhatsApp Community