नंदिनी ब्रांड का दूध और दही खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। नंदिनी ब्रांड ने दूध और दही की कीमतों में दो रुपए का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमतें 24 नवंबर से लागू हो गई हैं। अब आपको डबल टोंड दूध 38 रुपए, टोंड दूध 39 रुपए, गाय का दूध 44 रुपए, स्पेशल दूध 45 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इसके आलावा एक किलो नंदिनी दही के लिए 47 रुपए देने पड़ेंगे। बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने इसकी घोषणा 23 नवंबर को की थी ।
यह भी पढ़ें- पंजाब: ऐसे दबोचा गया महिला मित्र के साथ हेरोइन का रैकेट चला रहा पुलिस सब इंस्पेक्टर
मदर डेयरी पहले ही बढ़ा चुकी है दाम
बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध 1 रुपए प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया था। मदर डेयरी ने इस साल चौथी पर दूध की कीमतों में इजाफा किया था। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा था कि इस बढ़ोत्तरी के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 64 रुपए प्रति लीटर, टोकन दूध की कीमत 50 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। जिस समय मदर डेयरी ने कीमतों में इजाफा किया था, उसी समय आशंका जताई जा रही थी कि अन्य कंपनियां भी कीमतें बढ़ा सकती हैं। हालांकि, वही हुआ और अब नंदिनी ब्रांड ने दूध और दही की कीमतों में इजाफा किया है।