प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 नवंबर को रोजगार मेला कार्यक्रम में 71 हजार से ज्यादा नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्त पत्र वितरित किए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में 45 स्थानों पर नव नयुक्त कर्मियों को नयुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया है, उनमें पूर्व में भरे गए पदों की श्रेणियों के अलावा शिक्षकों, व्याख्याताओं, नर्सों, नर्सिंग अधिकारियों, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला
युवा देश की ताकत
इस दौरान युवाओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार किस तरह युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है यह इस रोजगार मेले से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा ही हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। देश के विकास में युवाओं का ज्यादा से ज्यादा योगदान हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर महीने में ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत की थी।