देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 200 हो गए हैं। इनमें से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं।
ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले 1.5 से 3 दिनों में दोगुना होने और सामुदायिक प्रसार की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चेतावनी के बीच ब्रिटेन की एक संस्था के अध्ययन में कहा गया कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि हाइपर म्यूटेटेड स्ट्रेन ओमिक्रोन, डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में कम खतरनाक है।
कहां, कितने मरीज
21 दिसंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 54 मामले ओमिक्रोन के हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में यह संख्या तेजी से बढ़कर 54 हो गई है। इनमें12 मरीज ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में एक-एक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः डेल्टा से कम खतरनाक है ओमिक्रोन? जानिये, क्या कहते हैं विशेषज्ञ
कम खतरनाक होने के सबूत नहीं
शोधकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन में डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन से खतरा कम होने का कोई सबूत नहीं मिला है। अध्ययन परीक्षण में संक्रमित पाए गए लोगों के लक्षणों या संक्रमण के बाद अस्पताल में देखभाल की मांग करने वाले मामलों के अनुपात में यह पाया गया। उन्होंने कहा, हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़े बहुत सीमित हैं।