महाराष्ट्र के कल्याण-डोंबिवली में ओमिक्रोन का पहला मरीज मिलने से राज्य सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। मुंबई के पास स्थित इस शहर में दक्षिण अफ्रीका से आए एक 33 वर्षीय युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है। उसके बाद प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग, राज्य सरकार और प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी पृष्ठभूमि में अकोला जिले में सख्त प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।
डोंबिवली मधील एका तेहतीस वर्षाच्या तरुणाला कोविड 19 विषाणूच्या ओमायक्रॉन व्हेरियंटची बाधा. केपटाऊन-दुबई ते नवी दिल्ली ते मुंबई असा प्रवास करत हा तरुण आला होता.https://t.co/dtMfF8TV3v
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) December 4, 2021
4 दिसंबर की मध्यरात्रि से जमाबंदी लागू
प्रशासन ने अकोला जिले में एहतियात के तौर पर नागरिकों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि ओमिक्रोन का संक्रमण न बढ़े। इसके साथ ही जिले में चार दिसंबर की आधी रात से जमाबंदी लागू है। अकोला जिला कलेक्टर ने कोरोना के इस नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला किया है। यह प्रदेश का पहला जिला है, जहां ओमिक्रोन संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह का कड़ा कदम उठाया गया है। यह कदम भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत उठाया गया है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना से हराने की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी! देश के ‘इतने’ प्रतिशत लोग बने बाहुबली
इन आयोजनों पर रोक
फिलहाल अकोला जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में चार दिसंबर की मध्यरात्रि से जमाबंदी लगा दिया गया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस दौरान किसी भी तरह की रैली, कार्यक्रम, आंदोलन, मोर्चा और अन्य आयोजनों पर रोक रहेगी।