अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन को लेकर आई नई जानकारी, यात्रा करनी हो तो अवश्य पढ़ें

199

 रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग पर 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार सुबह 08:10 बजे से शुरू कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए कटिहार जंक्शन तक जाएगी। इस ट्रेन का संचालन अब 27 अक्टूबर को भी किया जाएगा। इससे यात्रियों को दीपावली और छठ पर्व पर राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार सुबह 08:10 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन शाम 04:30 बजे 1,663 किलोमीटर की दूरी तय करके कटिहार जंक्शन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन अब 27 अक्टूबर को भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – एक साथ 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण, इसरो संग निजी क्षेत्री की अंतरिक्ष में ऊंची उड़ान

इसी तरह से वापसी में 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 और 28 अक्टूबर को दो फेरों के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन कटिहार स्टेशन से रात 08 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे 1,663 किलोमीटर की दूरी तय करके अमृतसर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ अमृतसर से कटिहार के बीच जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर,बरौनी, खगड़िया, मानसी और नौगछिया स्टेशनों पर होगा। इस ट्रेन में स्लीपर सहित विभिन्न श्रेणी की 24 बोगियां लगाई गई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.