Dhanteras पर प्रधानमंत्री करेंगे ईएसआईसी अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण, जानिये क्यों है खास

धनतेरस पर मंगलवार, 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात देने जा रहे हैं।

106

Dhanteras के अवसर पर मंगलवार, 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर को एक और सुपर स्पेशलिटी की सौगात देने जा रहे हैं। ईएसआईसी ने एक सर्व सुविधायुक्त अत्यधुनिक अस्पताल बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी इसका वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीगण नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी इंदौर में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

सांसद शंकर लालवानीने दी  जानकारी
सांसद शंकर लालवानी ने 28 अक्टूबर को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला भी उपस्थित थे। सांसद लालवानी ने बताया कि 300 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल की लागत 330 करोड़ रुपये आई है। इस अस्पताल की क्षमता को बढ़ाकर 500 बेड तक ले जाया जा रहा है। साथ ही, मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी मिल चुकी है।

पिछले कार्यकाल में की थी मांग
गौरतलब है कि सांसद लालवानी ने पिछले कार्यकाल में तत्कालीन केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल के विस्तारीकरण और मेडिकल कॉलेज की मांग की थी। इसके बाद पिछले दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दी थी। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर एवं आसपास के औद्योगिक क्षेत्र की बात रखते हुए कर्मचारियों के लिए एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता जताई थी। सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री मोदी एवं श्रम मंत्री मांडविया का धन्यवाद करते हुए कहा कि इंदौर में ईएसआईसी के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुलने से कर्मचारियों को सुविधा होगी और उनका सुलभ इलाज हो सकेगा।

अत्यधुनिक स्वास्थ्य संसाधनों से है लैस
29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे इंदौर के नंदा नगर स्थित आदर्श चिकित्सालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इंदौर के नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल से इंदौर, पीथमपुर, धार, देवास सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कर्मचारी राज्य बीमा योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों सहित अन्य कर्मचारियों और उनके परिजनों को अत्यधुनिक स्वास्थ्य संसाधनों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

Savills Growth Hubs Index Survey: घूमने और छुट्टियां मनाने के लिए विश्व के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची जारी, भारत के उदयपुर सहित ये तीन शहर शामिल

प्रधानमंत्री करेंगे 70 वर्ष से अधिक के वृद्धजन के लिए आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहन सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार, 29 अक्टूबर को दोपहर 12:30 से 01:35 बजे तक वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (PM-JAY) अंतर्गत शामिल किए जाने की योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग के यूडब्ल्यूआईएन (UWIN) पोर्टल एवं आयुष मंत्रालय फार्मास्यूटिकल्स विभाग की परियोजनाओं का शुभारंभ एवं शिलान्यास सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण एवं शासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों के भूमिपूजन (वर्चुअल) कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.