Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की है।

169

देशभर में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) धूमधाम से मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में पूजा-अर्चना (Worship) की है। इसका वीडियो गोरखनाथ मंदिर के सोशल मीडिया अकाउंट पर सामने आया है।

रविवार को गोरखपुर समेत पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। इस पर्व पर शिव अवतार गुरु गोरक्षनाथ को रोटी का भोग लगाने की भी परंपरा है। आनुष्ठानिक कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चल रही श्रीराम कथा का समापन भी होगा।

यह भी पढ़ें- Bihar: नीतीश मेरी राजनीति खत्म करना चाहते थे लेकिन…! मांझी ने साधा सुशासन बाबू पर निशाना

गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है?
गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ी और व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था। उनके सम्मान में यह दिन मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा का हिंदुओं में महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि हिंदू धर्म में गुरु को भगवान से भी ऊपर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरु व्यक्ति के जीवन से अंधकार को दूर कर उसे प्रकाश का मार्ग दिखाते हैं।

गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं की पूजा की जाती है और उन्हें गुरु दक्षिणा देने का रिवाज है। इस दिन व्रत, दान और पूजा करने से जीवन में बहुत लाभ मिलता है। कहा जाता है कि अपने गुरुओं का सम्मान करने से जीवन में ज्ञान की प्राप्ति होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.