साइबर ठगों की शिकार बनी महिला अधिकारी

100

राजधानी जयपुर में साइबर ठगों द्वारा अधिकारियों की वॉट्सऐप डीपी लगाकर साइबर ठगी का मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां साइबर ठगों ने महिला वित्तीय सलाहकार को वॉट्सऐप मैसेज कर गिफ्ट वाउचर खरीदवाए और फिर सत्तर हजार रुपये के वाउचर रिडीम कर ऑनलाइन ठगी कर डाली। जिसके बाद महिला वित्तीय सलाहकार ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें – आठ वर्षों में बाघों की संख्या हुई दोगुनी! जानिये, भारत में हैं विश्व के कितने प्रतिशत टाइगर

थानाधिकारी नेमी चन्द ने बताया कि मंगल मार्ग बापू नगर निवासी आरती बागोटिया (56) पत्नी डॉ. पूरन वर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी ) में वित्तीय सलाहकार है। उनके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आया और मैसेज आने वाले वॉट्सऐप डीपी में परियोजना निदेशक कुमार पाल गौतम की फोटो लगी थी। मैसेज में लिखा गया कि वह दस हजार के तीस वाउचर खरीद के लिंक शेयर करें। पूछने के लिए कॉल करने पर फोन काट दिया। दोबारा मैसेज आया कि वह मीटिंग में है और बात नहीं कर सकता। पीडिता ने दस -दस हजार के तीस गिफ्ट वाउचर खरीद कर लिंक शेयर कर दिए। इस दौरान वॉट्सऐप मैसेज डिलीट होने पर शक हुआ। कॉल करने पर फोन काट दिया गया। शक पर बैंक जाकर पेमेंट होल्ड करवाया गया। लेकिन उससे पहले सत्तर हजार के गिफ्ट बाउचर रिडीम हो चुके थे। साइबर ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर ठगों की तलाश में जुटी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.