अब ऑनलाइन फिल्में या सीरीज देखना महंगा हो जाएगा। अगर आप भी अमेजन प्राइम मेंबरशिप (Amazon Prime Membership) लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़ लें। अब अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन (Subscription) लेने के लिए यूजर्स (Users) को पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। अमेजन (Amazon) ने भारत में अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत बढ़ा दी है। प्राइम मेंबरशिप (Prime Membership) अब भारत में 67 फीसदी तक महंगी हो गई है।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए दरों की एक नई सूची जारी की गई है। सालाना प्लान की कीमत अभी भी 1,499 रुपये है यानी सालाना प्लान की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं, मासिक और तिमाही प्लान की कीमतों में क्रमश: 120 रुपये और 140 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के प्लान में यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
मिलने वाले फायदों को लेकर कोई बदलाव नहीं
प्राइम मेंबरशिप से मिलने वाले फायदों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अमेजन शॉपिंग ऐप पर आप जो भी ऑर्डर करते हैं, उसकी आपको तुरंत डिलीवरी मिलती है। डिलीवरी का समय 1-2 दिन तक है। आप शॉपिंग ऐप का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको ई-बुक, गेम्स फ्री में मिलते हैं। प्लान की कीमतों में भले ही इजाफा हुआ है लेकिन साथ में मिलने वाले फायदों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भारत में 2016 में लॉन्च हुई थी।