स्वातंत्र्यवीर सावरकर आईएएस स्टडी सर्कल के सहयोग से ऑनलाइन प्रतियोगिता का सफल आयोजन

स्वातंत्र्यवीर सावरकर आईएएस स्टडी सर्कल के सहयोग से अखिल भारतीय प्रश्नमंजुषा प्रतियोगिता स्पर्धा-2022 का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

121

स्वातंत्र्यवीर सावरकर आईएएस स्टडी सर्कल के सहयोग से राष्ट्रकुट मासिक पत्रिका की वर्षगांठ पर अखिल भारतीय प्रश्नमंजुषा प्रतियोगिता स्पर्धा-2022 का ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। पूरे भारत वर्ष से 943 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया था। केवल जम्मू-कश्मीर से एक भी छात्र ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया।

यूपीएससी परीक्षा में शामिल होकर इसमें सफलता पाने के लिए सहयोग करने में राष्ट्रकुट टीम के प्रा. महेश कुलकर्णी, डॉ. नंदकुमार मोघे, अनिल वेलणकर, प्रताप नायर, राजन देसाई, राहुल येल्लापूरकर, शिल्पा परब – प्रधान, राहुल भंडारकर का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के आत्मार्पण दिन पर इसके आखिरी चरण की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में ऋतेश मोहपात्रा ने प्रथम, गौरी देवारे ने द्वितीय और मयूर यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्यवाह राजेंद्र वराडकर, कोषाध्यक्ष मंजिरी मराठे और सह कार्यवाह स्वप्निल सावरकर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

काफी कठिन है यह प्रतियोगिता परीक्षा
यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग के चयनित उम्मीदवारों की भारतीय प्रशासनिक सेवा( आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा( आईपीएएस), भारतीय राजस्व सेवा( आईआरएस) और भारतीय विदेश सेवा( आईएफएस) आदि में भर्ती की जाती है। लेवल ए और लेवल बी अधिकारियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यूपीएससी हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। यह प्रतियोगिता देश की सबसे कठिन मानी जाती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.