प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत दिवस मप्र को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी थी। इनमें से इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 28 जून को नियमित संचालन शुरू हुआ। इंदौर के प्लेटफार्म नंबर एक से सुबह 6:30 बजे ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हुई। पहले दिन इस ट्रेन में 100 से ज्यादा यात्री भोपाल के लिए रवाना हुए। वापसी में यह ट्रेन शाम 7:30 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होगी। भोपाल से भी अब तक सवा सौ के करीब बुकिंग हो चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। इनमें से दो ट्रेनों की सौगात मप्र को मिली थी। इनमें भोपाल-जबलपुर-भोपाल और इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। 27 जून को प्रधानमंत्री द्वारा रवाना करने के बाद भोपाल से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 3:06 बजे इंदौर पहुंचे थी। 28 जून से इसका नियमित संचालन शुरू हुआ। इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इंदौर से सुबह 6.30 बजे चली यह ट्रेन सुबह 9.35 बजे भोपाल पहुंची। ट्रेन 80 की स्पीड से चलकर 3 घंटे 5 मिनट में भोपाल तक का सफर पूरा किया।
नाश्ते के साथ 1510 रुपया किराया
इस ट्रेन में पहले दिन एग्जीक्यूटिव श्रेणी में पहले दिन 11 लोगों ने बुकिंग कराई थी। इसका किराया नाश्ते के साथ 1510 रुपये है। एग्जीक्यूटिव श्रेणी में सीटें 180 डिग्री में घूम सकती है। वहीं आरामदायक भी है। नाश्ते का ऑप्शन छोड़ने पर टिकट 200 के लगभग कम हो जाता है। भोपाल से वंदे भारत ट्रेन शाम 7.25 बजे रवाना होगी और रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। रविवार को इसका संचालन नहीं होगा। सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार को इसका संचालन होगा। इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार में 810 रुपये चुकाने होंगे।