गणतंत्र दिवस पर फहराया उल्टा राष्ट्रीय ध्वज, अब भुगतेंगे ऐसा खमियाजा!

विदिशा के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराए जाने का मामला प्रकश में आने पर बवाल हो गया है।

141

विदिशा में 29 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कलेक्टरेट पहुंचकर जिला शिक्षाधिकारी और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने ग्राम गेंहूखेड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला के दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने का मामला
अभाविप के पदाधिकारी राहुल गुर्जर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षकों द्वारा स्कूल में जिस प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है, उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है..
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बताया कि जिन शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं, जब वही लोग नियमों की अनदेखी कर देशद्रोह जैसा कदम उठाते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन के जरिए उन्होंने तीन दिन के भीतर दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा न होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.