शाजापुर (Shajapur) में शुक्रवार (18 अप्रैल) काे अतिक्रमण (Encroachment Removal) हटाने गई राजस्व विभाग (Revenue Department) और नगर पालिका (Municipality) की टीम काे लाेगाें के विराेध (Protest) का सामना करना पड़ा। इस दाैरान अवैध रूप (Illegal) से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने अधिकारियाें से बहस करते हुए जाम लगा दिया। स्थिति तब और भी ज्यादा बिगड़ गई जब एक युवती ने महिला पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। माैके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और स्थिति काे नियंत्रण में किया।
दरअसल, मां राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण पर अवैध अतिक्रमण हटाने शुक्रवार को राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। इस दौरान अवैध रूप से गुमटी लगाकर व्यवसाय कर रहे फूल विक्रेताओं ने विरोध करते हुए सारे फूल-मालाएं सड़क पर फेंक दिए और अधिकारियों से बहस की। कोतवाली पुलिस जब व्यापारियों को थाने ले जाने लगी, तो एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद शहरी हाईवे पर चक्काजाम की स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें – Bangladesh: बंगाल हिंसा पर टिप्पणी को लेकर बांग्लादेश को भारत ने दिखाया आईना, यहां पढ़ें
सड़क पर हंगामा
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फूल विक्रेता फूल-मालाएं सड़क पर फेंककर वहीं बैठ गए और हंगामा करने लगे। हंगामे के समय मौके पर शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और कोतवाली टीआई मौजूद रहे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और यातायात को सुचारू कराया। अवैध अतिक्रमण करने वाले फूल व्यवसायियों को पुलिस थाने ले गई।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community