औरैया कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कंटेनर के चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते वह मार्ग से नीचे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया। इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक गोवंश की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, वहीं घटना के बाद चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी सुजीत वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें – ड्रोन टेक्नोलॉजी बन रही है क्रांति का आधार, प्रधानमंत्री ने गिनाए लाभ
ऐसे हुआ हादसा
27 मई की रात को तेज रफ्तार कंटेनर यूपी 42 एटी-2047 बिधूना से एरवाकटरा की ओर जा रहा था। जैसे ही कस्बे के एरवाकटरा रोड नकेड़ी पुलिया के समीप पहुंचा, उसका संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते कंटेनर मार्ग से नीचे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गया। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सुजीत वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां जांच पड़ताल की। मौके पर पहुंचे पशु डॉक्टर के द्वारा गोवंश के शवों की जांच पड़ताल की गई। वहीं मृत गौवंश को पुलिस ने जेसीबी मशीन के द्वारा गड्ढा खुदवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि घटना के बाद कंटेनर चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया है।