जानतें हैं पान-गुटखा के शौकीन वर्ष भर में कितना थूकते हैं? यहां पढ़िये आप भी चौंक जाएंगे

पान-गुटखा का शौक राष्ट्रीय क्षति पहुंचा सकता है। इससे जहां मानव संसाधन कैंसर जैसे रोग से ग्रसित होता है, वहीं सार्वजनिक स्थानों को भयंकर क्षति भी पहुंचाते हैं।

336

भारत में पान, तंबाखू और गुटखा खाना सामान्य लत में माना जाता है। जब मुंह में ये पदार्थ भरे हों तो, उस व्यक्ति का थूकना भी स्वाभाविक ही है। इन स्वाभाविक सी बातों में पता है भारतीय सालभर में कितना थूकते हैं? आंकड़ा चौंकानेवाला है, ऐसे महाशयों की थूक की पिचकारी से 211 ओलिंपिक के स्वीमिंग पूल भर सकते हैं।

इंडिया इन पिक्सल्स के सर्वेक्षण के अनुसार ओलिंपिक के एक स्वीमिंग पूल की क्षमता 25 लाख लीटर की होती है। इस आधार पर अंदाज लगाइये कि 211 स्वीमिंक पूल भरनेवाले वर्ष भर में कितना थूकते हैं। ऐसे महाशय देश भर में हैं, उल्लेख तो यह भी मिलता है कि, हावड़ा के पुल का आधार थूक के कारण आधा हो गया था।

ये भी पढ़ें – विदेश मंत्रालय की नई एडवाइजरी आई… यूक्रेन के इस भाग को खाली करने का आदेश

यहां थुका है, वहां थुका है… तीन राज्यों की अगाड़ी
पान, तंबाखू और गुटखा खाकर थूकनेवालों में तीन राज्य अग्रिम पंक्ति में हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के लोग पहले क्रमांक पर, बिहार दूसरे और ओडिशा तीसरे क्रमांक पर है।

  • उत्तर प्रदेश के लोग 46.37 स्वीमिंग थूक से भरने जितना
  • बिहार के लोग 31.33 स्वीमिंग पूल भरने जितना
  • ओडिशा के लोग 28.37 स्वीमिंग पूल भरने जितना
  • पश्चिम बंगाल के लोग 21.94 स्वीमिंग पूल भरने जितना थूकते हैं।

थूक से गिर जाता पुल
पश्चिम बंगाल का क्रमांक पान, तंबाखू और गुटखा खाकर थूकनेवालों में चौथा है। यहां के लोग 21.94 ओलिंपिक साइज के स्वीमिंग पूल भरने जितना थूकते हैं। ‘इण्डिया इन पिक्सल्स’ के उल्लेख के अनुसार कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन एमएल मीणा के हवाले से रिपोर्ट पर दृष्टि डालें तो दस वर्ष पहले लोगों के थूक के कारण हावड़ा का पुल गिरने की स्थिति में आ गया था। पान खानेवालों की पीक के कारण पुल के लोगों का आधार आधा गल गया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.