पालघर के बोईसर पूर्व में स्थित ओस्तवाल केसरपार्क सोसाइटी में बनाये गए शिव मंदिर को तोड़ने के आदेश के बाद शिव भक्तों का आक्रोश उफान पर है। विहिप और बजरंग दल ने ऐलान किया है कि अगर शिव मंदिर पर कार्यवाही हुई तो हजारों की संख्या में हिंदू सड़को पर उतरकर सरकार और प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। लोगों ने मंदिर पर कार्यवाही के आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है। शिव मंदिर पर तोड़क कार्यवाही को लेकर भड़के विरोध को देखकर प्रशासन को कार्यवाही करने से पहले काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा।
मंदिर पर कार्यवाही के दिन हजारों शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक
केसर पार्क में स्थित शिव मंदिर पर 12 दिसंबर को प्रशासन ने कार्यवाही का आदेश स्थानीय अधिकारियों को दिया है। तो वही इस कार्यवाही के विरोध के हिंदू संगठनों ने चलो केसर पार्क का नारा दिया है। इन संगठनों का दावा है, कि हजारों की संख्या में शिव भक्त मंदिर पहुचकर कार्यवाही का विरोध कर पूजा अर्चना करेंगे। केसर पार्क चलो के नाम से सोशल मीडिया पर संदेशों का अंबार लग गया है। जिसमे सरकार और अधिकारियों की जमकर आलोचना की जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी चेतावनी दी है,कि अगर मंदिर पर कार्यवाही हुई तो बोईसर-चिल्हार मार्ग को बंद कर भारी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
यह पूरा मामला
बोईसर पूर्व के ओस्तवाल केसरपार्क हाउसिंग सोसाइटी में स्थित शिव मंदिर को अवैध बता कार्यवाही का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है, कि सोसायटी अगर मंदिर को नहीं हटाती तो 12 दिसंबर को मंदिर पर कार्यवाही की जाएगी। बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि शिव मंदिर पर कार्यवाही के आदेश के बाद हिंदुओं के आक्रोश की कोई सीमा नहीं है। मंदिर पर कार्यवाही के दिन ही हजारों शिव भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करेंगे, ताकि सरकार और अधिकारियों को भगवान शिव सद्बुद्धि दे। मंदिर पर कार्यवाही का हिंदू पुरजोर विरोध करेंगे।