अगर आप होली पर अपने गांव जाना चाहते हैं तो यह खबर जरुर पढ़ें!

133

होली त्योहार के दौरान यात्रियों की अधिक भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल ने मुंबई और बलिया के बीच 22 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 01001 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 7.3.2022 से 30.3.2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01002 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 9.3.2022 से 1.4.2022 तक बलिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – 19 पाकिस्तान से आए शरणार्थी बने भारत के नागरिक, प्रधानमंत्री के लिए कही ये बात!

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें
इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा स्टेशनों पर हॉल्ट दिए गए है। इन ट्रेनों में 1 एसी 2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी सीटिंग की संरचना की गई है।

चार साप्‍ताहिक विशेष ट्रेनें
मध्‍य रेलवे ने बताया कि चार साप्‍ताहिक विशेष ट्रेनें लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-पटना, एलटीटी-वाराणसी, एलटीटी-मऊ और पुणे-दानापुर रास्‍ते पर चलेंगी। 10 अतिरिक्‍त ट्रेनें पुणे और बालहारशाह के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में एक सेकंड एसी, पांच एसी थर्ड क्‍लास, 8 स्‍लीपर और 6 जनरल सेकंड क्‍लास की बोगियां लगाई गई हैं।

इन वेबसाइट्स पर प्राप्त की जा सकती है जानकारी
पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01001 की बुकिंग दिनांक 3.3.2022 को विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के समय और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.