पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त से चकिया स्टेशन पर रुकेगी

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर अप- डाउन में चलने वाली पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का चकिया स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है।

166

रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर अप-डाउन में चलने वाली 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का चकिया स्टेशन पर 12 अगस्त और 13 अगस्त से ठहराव देने जा रहा है। इससे अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन करने आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें – एलगार परिषद मामले के आरोपित का होगा बयान दर्ज, ईडी को अनुमति

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर अप- डाउन में चलने वाली 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का चकिया स्टेशन पर ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। पाटलिपुत्र स्टेशन से 12 अगस्त (शुक्रवार) से चलने वाली 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन चकिया स्टेशन पर रात 22:15 बजे पहुंचेगी और वहां से 22:17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह से वापसी में 13 अगस्त (शनिवार) से अयोध्या कैंट से चलने वाली 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन चकिया स्टेशन पर सुबह 06:09 बजे पहुंचकर 06:11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन अप-डाउन दोनों दिशाओं में दो-दो मिनट के लिए रूकेगी। इससे अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को चकिया रेलवे स्टेशन पर चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.