बिहार की राजधानी पटना में पार्किंग को लेकर जारी विवाद ने भयावह रूप ले लिया। यहां एक दो बार नहीं, बल्कि सौ राउंड गोलीबारी हुई। इस दौरान पांच लोगों को गोली लगी। इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
पटना सिटी के जेठुली इलाके में पार्किंग को लेकर गोलीबारी की गई। गोलीबारी के बाद नाराज लोगों ने गाड़ियों और घरों में आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा। यहां लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
इन लोगों की हो गई मौत
घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने बताया कि जेठुली के उमेश राय से पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था। दरअसल, जिस स्थान पर पार्किंग है, उसी स्थान पर उमेश राय ट्रैक्टर से गिट्टी गिरा रहा था, जिसके चलते पार्किंग का रास्ता बाधित हो गया था। इसी को लेकर झड़प हो गई थी। इस झड़प के बाद दबंग उमेश के लोगों ने घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। इस गोलीबारी में गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं रौशन कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गोलीबारी में नागेंद्र राय, चनारिक राय और मोनारिक राय घायल हुए है, सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम में फिर हो गया कमाल, इतने लोगों ने की हिंदू धर्म में वापसी
गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ियों को किया आग के हवाले
इस गोलीबारी के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी उमेश राय, राम प्रवेश राय, बच्चा राय, रितेश राय और संजीत राय के घर, घर की पार्किंग और कारों पर आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की शांत कराने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना फतुहा पुरानी बाइपास रोड को जाम कर दिया। इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है।