मुंबई। बॉलीवुड आरोप-प्रत्यारोप और जांच एजेंसियों के दायरों में घिरा हुआ है। इस बीच एसएसआर मामले का तूफान थमा नहीं है कि इंडस्ट्री की डर्टी पिक्चर का मामला सामना आ गया। एक अभिनेत्री ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
बॉलीवुड मुश्किल दौर गुजर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से उठा बवाल फिल्मी कलाकारों के मादक पदार्थों के सेवन और दिशा सालियन की आत्महत्या की जांच के इर्दगिर्द घूम रहा था कि अभिनेत्री पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया। उन्होंने ये आरोप सोशल मीडिया के जरिये लगाया है। पायल ने एक निजी टीवी समाचार माध्यम से बात करते हुए आपबीती सुनाई। उन्होंन बताया कि अनुराग उन्हें पहले लाइब्रेरी में ले जाकर अपत्तिजनक वीडियो दिखाए थे। #मीटू मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई थी। हालांकि पायल ने ये ट्वीट्स बाद में डिलीट कर दिए। एक्ट्रेस का कहना है कि वे अभी अपने परिवार की ओर से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं। इसके बाद ही वे एजेंसी से संपर्क करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर अनुराग माफी मांग लेते तो वे उन्हें माफ कर देतीं। पायल ने इंडस्ट्री की ओर से भी सहयोग की उम्मीद जताई है।
सोशल मीडिया पर खुलासा
पायल घोष ने अनुराग कश्यप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है, ”अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए और देश को पता चले कि हकीकत क्या है। मुझे पता है कि यह कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मदद कीजिए।”
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghoshॐ (@iampayalghosh) September 19, 2020
महिला आयोग ने मांगी जानकारी
पायल घोष के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पूरे मामले को लेकर जानकारी मांगी है। रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”आप मुझे [email protected] और @NCWIndia पर विस्तार से अपना पक्ष भेज सकती हैं। पूरे मामले को देखा जाएगा।”
Our Chairperson @sharmarekha's statement on the shocking allegations of sexual harassment made by @iampayalghosh against @anuragkashyap72. @NCWIndia will take up the matter with police. The survivor has also been asked to send a detailed complaint to the Commission. pic.twitter.com/NpKJSXqqGR
— NCW (@NCWIndia) September 20, 2020
आरोप बेबुनियाद
अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष द्वारा लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए काफी सारे ट्वीट किए हैं और पायल के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।
क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं ।मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं ।१/४
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020
अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, “क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।”
Join Our WhatsApp Community