21 जून योगा डेः वाराणसी में हर घर आंगन योग थीम पर योगाभ्यास जारी

वाराणसी में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी जारी है। फिलहाल यहां हर घर आंगन योग थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

314

विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य मे 18 जून की सुबह नमो घाट पर ‘हर घर आंगन योग’ थीम पर लोगों ने पूरे उत्साह से योगाभ्यास किया। गोवर्धन पूजा समिति के बैनर तले जुटे लोगों ने योगाचार्य अभय स्वाभिमानी, स्वामी ध्यानचंद देव की देखरेख में योग किया। योगाभ्यास में एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा और जवानों ने भी भागीदारी की। समिति के विनोद यादव गप्पू, पारस यादव पप्पू ने डीआईजी और जवानों का स्वागत किया।

21 जून तक चलेगा योगाभ्यास
योगाभ्यास के बाद विनोद यादव गप्पू ने बताया कि प्रतिदिन सुबह कामन योगा प्रोटोकॉल के तहत सप्ताह के चौथे दिन नमो घाट पर योग शिविर का आयोजन किया गया। यह सिलसिला विश्व योग दिवस 21 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में योग के बाद पर्यावरण के रक्षा का भी संकल्प दिलाया जाता है।

छत्तीसगढ़ः विहिप की चार दिवसीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

शिविर में ये रहे उपस्थित
शिविर में सृजन संस्था के अनिल सिंह, जय कुमार नरेश पुत्र (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश रामनरेश यादव), डाॅ. संदीप यादव, समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, सीताराम यादव दिनेश यादव पप्पू, श्रीप्रकाश यादव, राजेश अहिर, शिवांशु यादव आदि भी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.