तेल कंपनियों ने सोमवार यानी नौ जनवरी को पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इससे ग्राहकों ने राहत की सांस ली है। पिछले 15 महीनों से पट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
प्रमुख शहरों में पट्रोल-डीजल की कीमतें
राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि पिछले साल 21 मई को उत्पाद शुल्क में सरकार ने कटौती की थी। उस समय पट्रोल आठ रुपए लीटर और डीजल छह रुपए लीटर सस्ता हुआ था। उसके बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की टी शर्ट का सच आया सामने, भाजपा नेता ने तस्वीर वायरल कर खोली पोल
ऐसे चेक करें दाम
पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ या सस्ता इसे अब आप अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं। इसके लिए आप को इंडियन ऑयल की वेबसाइड पर जाना होगा, जहां आपको आरपीएस और अपने शहर का कोड लिख कर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। यदि आपको अपने शहर का कोड नहीं पता है तो यह आपको आईओसीएल की वेबसाइड पर मिल जाएगा।