अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार 23 दिसंबर को जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, प्रट्रोल-डीजल की बात करें तो इनकी कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
महानगरों में लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए, डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.11 रुपए प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।