ईंधन के मूल्य में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल पसीने छु़ड़ा रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 98.61 रुपए है तो मुंबई में 113.35 रुपए मूल्य पहुंच गया है। पिछले पांच दिनों में चौथी बार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुी है।
पिछले एक सप्ताह में 80-80 पैसे बढ़ाते हुए तेल का कीमतों में लगभग 4 रुपए की प्रति लीटर बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके कारण पेट्रोल शतक के ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली को छोड़ दें तो अन्य मेट्रो शहरों में पेट्रोल शतक पूर्ति कर चुका है।
ये भी पढ़ें – पुणे से भी होती थी टेरर फंडिंग! एसआईटी की जांच में सामने आया षड्यंत्र
युद्धा से भड़का मूल्य
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्धा की आंत वैश्विक तेल संकट के रूप में लगने लगी है। इसके कारण कच्चे तेल की कीमतों में प्रति बैरल लगातार बढ़ोतरी होती रही है। मार्च के दूसरे सप्ताह में तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था, जो बीच में 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया, परंतु अब फिर एक बार ब्रेंट क्रूड के मूल्य में बढ़ोतरी आई है।