अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में नरमी का रुख है। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव फिसलकर 76 डॉलर प्रति बैरल (Barrel) और डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 72 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 20 मई को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने हिरोशिमा में जापानी पीएम से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 0.28 डॉलर यानी 0.37 फीसदी लुढ़कर 75.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (West Texas Intermediate) क्रूड भी 0.31 डॉलर यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 71.55 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।
देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, DRG के 11 जवान हुतात्मा
Join Our WhatsApp Community