अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका असर नहीं दिख रहा है। गुरुवार यानी 12 जनवरी को कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 3.21 फीसदी बढ़कर 82.67 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमत 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 77.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- दाऊद के तीन सहयोगियों को 10-10 वर्ष की सजा, गोवा गुटखा के मालिक सहित ये शामिल
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के शहरों में प्रेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
नागपुर में पेट्रोल 106.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.59 रुपए प्रति लीटर है। पुणे में एक लीटर पेट्रोल 105.84 रुपए और डीजल 92.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। नासिक में एक लीटर पेट्रोल 106.77 रुपए और डीजल 93.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।