दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के दाम 82.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए। डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 78.71 डॉलर प्रति बैरल है। हालांकि, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर डब्ल्यूएचओ ने जताई चिंता, मांगा डेटा
इन शहरों में इतने रुपए प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल-डीजल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 107.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।