कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंतत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसी कड़ी में कम से कम चार महीनों के लिए एनईईटी-पीजी परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की गई है, ताकि कोरोना से जंग में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी न हो और मेडिकल इंटर्न सहित क्लालिफाइड डॉक्टर बड़ी संख्या में उपलब्ध हो सकें।
पीएमओ की ओर से 3 मई को जारी बयान में कहा गया कि एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी इस काम के लिए तैनात किया जााएगा।
100 दिनों की ड्यूटी पूरा करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्राथमिकता
पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार कोविड-19 के लिए 100 दिनों की ड्यूटी पूरा करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। बयान में यह भी कहा गया है कि बीएससी और जीएनएम क्लालिफायड नर्स की टीम को सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में कोरोना की ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल इंटर्न्स को भी उनके विभाग की निगरानी में कोरोना प्रबंधन कार्यों के लिए तैयार किया जाएगा।
एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की भी तैनाती
बयान में कहा गया है कि एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को हल्के लक्षण वाले कोरोना केस की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा। इस काम की निगरानी उनकी फेकल्टी की रहेगी।
देश में #COVID19 के खिलाफ़ लड़ाई को मज़बूती देने के लिए PM श्री @narendramodi जी ने कई अहम फ़ैसले लिए हैं।
🔶100 दिन की कोरोना ड्यूटी करनेवाले स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता
🔷 मेडिकल इंटर्न को भी दिया जाएगा अवसर
🔶 NEET- PG परीक्षा को टालने का फ़ैसला pic.twitter.com/ewb0z1JnSC
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 3, 2021
राष्ट्रीय सेवा सम्मान से होंगे पुरस्कृत
इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी पर तैनात चिकित्साकर्मियों के 100 दिन पूरे हो जाने पर उन्हें प्रधानमंत्री के कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान से भी पुरस्कृत किया जाएगा।
बता दें कि बायोकॉन लिमिटेड की अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट कर डॉ. देवी शेट्टी की इस तरह की सलाह पर अमल करने जरुरत बताई थी।
Join Our WhatsApp CommunityI am surprised that that Govt is not paying heed to Dr Devi Shetty’s call to deploying graduating nurses n MBBS doctors for Covid service. There is a crying need for augmenting Human Resources and the response of the Govt is too slow and bureaucratic @narendramodi @drharshvardhan
— Kiran Mazumdar-Shaw (@kiranshaw) April 30, 2021