प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वस्तु निर्यात के क्षेत्र में भारत के 400 अरब डॉलर के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत यात्रा की दिशा में मील का पत्थर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मार्च को ट्वीट कर कहा कि “भारत ने पहली बार निर्धारित 400 अरब डॉलर के वस्तु निर्यात के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल किया है। मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं और निर्यातकों को बधाई देता हूं।”
बता दें कि कोरोना काल के कारण पिछले दो साल से देश में आयात-निर्यात पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे। इस कारण देश के व्यापारियों के साथ ही आम लोगों को भी परेशानी हो रही थी। साथ ही कई वस्तुओं के निर्यात नहीं होने से यहां के किसान और अन्य उद्योगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसके साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। लेकिन अब आयात-निर्यात सामान्य होने लगा है।
Join Our WhatsApp Community