प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11वीं बार लाल किले से देश को संबोधित किया। इस बार उन्होंने सबसे लंबा भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछली बार पीएम ने लाल किले से 90 मिनट का भाषण दिया था। 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा था। इस साल उन्होंने 98 मिनट का भाषण दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक कुल 10 बार लाल किले से देश को संबोधित किया है। सिर्फ एक बार उन्होंने एक घंटे से भी कम समय के लिए देश को संबोधित किया था। स्वतंत्रता दिवस 2017 पर प्रधानमंत्री का भाषण सिर्फ 56 मिनट लंबा था। यह उनका अब तक का सबसे छोटा भाषण है।
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/KamX6DiI4Y
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2024
लाल किले से पीएम मोदी का भाषण कितने समय का था?
2014 में 65 मिनट का भाषण
2015 में 86 मिनट का भाषण
2016 में 94 मिनट का भाषण
2017 में 57 मिनट का भाषण
2018 में 82 मिनट का भाषण
2019 में 92 मिनट का भाषण
2020 में 86 मिनट का भाषण
2021 में 88 मिनट का भाषण
2022 में 83 मिनट का भाषण
2023 में 90 मिनट का भाषण
2024 में अब तक का सबसे लंबा 98 मिनट का भाषण
2015 में टूटा था नेहरू का रिकॉर्ड
2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 86 मिनट का भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था। नेहरू ने 1947 में लाल किले से 72 मिनट लंबा भाषण दिया था।
इन प्रधानमंत्रियों ने नहीं फहराया तिरंगा
देश में कुछ ऐसे प्रधानमंत्री भी हुए हैं जिन्हें लाल किले पर झंडा फहराने का मौका कभी नहीं मिला। गुलजारीलाल नंदा और चंद्रशेखर, ये दोनों ही पीएम लाल किले पर झंडा नहीं फहरा पाए थे। दरअसल, जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद गुलजारीलाल नंदा 13-13 दिन के लिए दो बार कार्यवाहक पीएम बने थे। ऐसे में उन्हें झंडा फहराने का मौका नहीं मिला। चंद्रशेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने भी लाल किले पर झंडा नहीं फहराया था। (Independence Day 2024)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community