Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन त्योहार पर देशवासियों को बधाई दी। वहीं, पीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं।

108
Photo : X : @narendramodi

देशभर में सोमवार (19 अगस्त) रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर स्कूली छात्राओं (School Girl) ने पीएम आवास (PM Residence) पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हाथ पर राखी (Rakhi) बांधी। छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ पर जो राखी बांधी है, उसमें उनकी दिवंगत मां की फोटो लगी है। इस खास राखी पर लगी फोटो में पीएम मोदी अपनी मां के पैर धोते नजर आ रहे हैं।

पीएम ने रक्षाबंधन पर्व पर बधाई दी
पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखकर कहा, ‘भाई-बहन के असीम प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के आखिरी सोमवार को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के बीच प्रेम और पवित्र रिश्ते को और प्रगाढ़ करता है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan: रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा शुरू, बस स्टैंडों पर लगी भीड़

भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं
अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की सफलता की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों की हर तरह की विपदा से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।

मां की फोटो के साथ राखी में लिखा ये खास संदेश
बता दें कि स्कूली छात्राओं ने आज पीएम मोदी के हाथ पर जो राखी बांधी है, उस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ संदेश लिखा है। इस राखी के बीच में उनकी दिवंगत मां की फोटो है। इसमें पीएम मोदी कुर्सी पर बैठकर अपनी मां के पैर धोते नजर आ रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.