Donald Trump: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कहा- मेरे प्रिय मित्र…

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्हें शपथ ग्रहण की बधाई दी है।

35

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दूसरी बार अमेरिका (America) के राष्ट्रपति (President) पद की शपथ (Oath) ली है। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी उन्हें बधाई दी है। जेडी वेंस (JD Vance) ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट ने ट्रंप को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने अपनी मां द्वारा दी गई बाइबिल का इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ऐतिहासिक शपथ ग्रहण करने पर प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को बधाई। मैं एक बार फिर दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें – Astronomy: आसमान में आज लगेगा ग्रहों का जमावड़ा, एक साथ कतार में नजर आएंगे ये छह ग्रह

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन मौजूद थे?
जो बिडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कमला हैरिस भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहीं। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा, उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन भी समारोह में शामिल हुए। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश जूनियर और उनकी पत्नी लारा बुश भी इस दौरान मौजूद रहीं। देश के तमाम वरिष्ठ राजनेताओं के अलावा सेना और खुफिया विभाग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.